अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट:आलम खान-एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) सूफ़ियत व करामात में विश्व प्रसिद्ध हजरत सैय्यद शाहे मीरां रह. का भव्य लंगर रविवार रात्रि में औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्लाह सकरावल स्थित आयशा मस्जिद के निकट आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रही। लंगर से पूर्व महफ़िल व दुआ ख्वानी का आयोजन किया गया।
ख़ानक़ाह शाहे मीरां से खिलाफत प्राप्त मौलाना मोहम्मद शाहिद की सरपरस्ती में आयोजित भव्य लंगर का मुख्य उद्देश्य टाण्डा सहित पूरे विश्व में शांति स्थापित करना है। हज़रत सैय्यद शाहे मीरां रह. का गुजरात के खम्बात शरीफ में स्थित प्राचीन दरगाह से लेकर विश्व विख्यात दरगाह किछौछा से रिश्ता जुड़ा हुआ है। रईस-ए-मिल्लत अल्लामा मौलाना सैय्यद रईस अशरफ व अल्लामा मौलाना सैय्यद जामी अशरफ से सानिध्य प्राप्त मौलाना मोहम्मद शाहिद द्वारा टाण्डा नगर क्षेत्र में आयोजित भव्य लंगर से पूर्व महफ़िल का भी आयोजन किया गया जिसमें नात-ए-पाक के साथ हजरत शाहे मीरां व हसरत मखदूम अशरफ सिमनानी की मकबत पेश की गई जिसपर श्रद्धालुओं को झूमते देखा गया। उक्त मौके पर भव्य दुआ खावनी का भी आयोजन कर टाण्डा, किछौछा शरीफ, खम्बात शरीफ सहित विश्व शांति की दुआएं मांगी गई।