अम्बेडकरनगर: टांडा नगर पालिका परिषद से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाली शबाना नाज़ पत्रकारों से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि कि मैं पति अयाज़ अहमद गुल्लू का सपा पूरा करना चाहती हूँ। 27 सूत्रीय चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए शबाना नाज़ ने क्षेत्र के चौमुखी विकास करने का दावा किया तथा एक सवाल के जवाब में कहा कि महिलाएं क्या कुछ नहीं कर सकती हैं। अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए शबाना नाज़ ने दावा किया कि उनके मुकाबले में कोई नहीं है और ना ही कोई क्षेत्र में नज़र आ रहा है बल्कि उन्हें अपार जान समर्थन मिल रहा है जिससे उस बार उनकी जीत होनी तय है। उक्त अवसर पर हाजी जावेद, नदीम अहमद पोली, डॉक्टर अंकित श्रीवास्तव, तबरेज़ खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अपने हसबैंड का सपना करना चाहती हूँ पूरा : शबाना नाज़
