अम्बेडकरनगर: शारदीय नवरात्रि पर गुरुवार को मां दुर्गा की अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुआ था तथा शुक्रवार को भी टाण्डा व जलालपुर आदि स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन किया जा रहा है, इस दौरान नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को किसी अनहोनी की आशंका के कारण बन्द किया गया है।
औद्योगिक नगरी टाण्डा के चौक घंटाघर के पास श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति टाण्डा द्वारा चिंतौरा चौराहा की प्रतिमा की महाआरती कर भव्य विसर्जन शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। छज्जापुर राजघाट पर प्रतिमा विसर्जन शुक्रवार के कारण काफी विलम्ब से शुरू किया गया। टाण्डा नगर के राजघाट व जलालपुर के पक्का घाट पर विसर्जन कार्य सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में जारी है।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर द्वारा विभिन्न विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील टांडा स्थित राजघाट विसर्जन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया तथा वहां चल रहे प्रतिमा विसर्जन कार्यों को देखा। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मियों को यह निर्देश दिए कि पूरे समय पूर्ण सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता न हो। सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय एवं सजगता के साथ कार्य करें, और विसर्जन कार्यक्रम निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।
उन्होंने जल पुलिस, गोताखोर दल, चिकित्सा दल सहित सभी संबंधित विभागों की तैनाती की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जाए तथा भीड़-प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में माँ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन अब तक सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो रहा है, जिसे इसी प्रकार आगे भी सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा, सीओ टांडा, तहसीलदार टांडा आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



