WhatsApp Icon

उपजिलाधिकारी ने कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

Sharing Is Caring:

मैनपुरी (भोगांव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) उपजिलाधिकारी अंजली सिंह ने कहा है कि खेलकूद प्रतियोगिताओ से छात्रो का शारीरिक एंव मानसिक बिकास तेजी के साथ होता है जिससे बह आगे चलकर देश एंव समाज का नाम रोशन करते है। उपजिलाधिकारी अंजली सिंह शुक्रवार को नगर के जवाहर नवोदय विधालय में आयोजित सकुंल स्तरीय कबडड्ी चैन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित लोगो को सम्बोतिध कर रही थी उन्होने कहा कि देश मे प्रतिभाओ की कोई कमी नही है बस जरूरत है उन्हे सही मार्गदर्शन और नेतृत्व की अगर बच्चो को उनकी क्षमता का उचित आकलन कर अबसर दिया जाये तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी देश का नाम रोशन करते है। उन्होने हाल मे ही काॅमनबेल्थ मे भारतीय खिलाडियो का उदाहरण देतें हुये छात्रो से कहा कि जिन छात्रो ने अपनी खेल प्रतिभा कें माध्यम से भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर देश का नाम
रोशन किया है छात्र भी उनके पदचिन्हो पर चलकर देश का नाम रोशन करे। प्रधानाचार्य डा0 राजेश यादव ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताये बच्चो की
प्रतिभाओं को निखारने का सवसे अच्छाी जगह है जहां छात्रो के अन्दर छिपी प्रतिभाये बाहर आती है और छात्रो मे आपसी सामन्जस्य और एकता की भावना भी प्रकट होती है। सकुंल स्तरीय कबडडी चयन कार्यक्रम मे 13 जनपदो के जवाहर नवोदय बिधालयो के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी मलय पाठक ने बताया कि 14, 17, 19 अण्डर बाली बालिका एंव बालक बर्ग की टीमे बनाई गई है जिन टीमों का चयन फाइनल मे होगा उन टीमो मे बालिका बर्ग की टीम मउ मे खेलेगी तथा बालक बर्ग की टीम हरिद्वार मे खेलेगी। चयन प्रक्रिया मे मलय पाठक, अमित सिंह, वेदपाल राय का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.