WhatsApp Icon

चंदौली पुलिस ने एसडीएम भीटी को किया गिरफ्तार – जानिए मामला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर जनपद की तहसील भीटी में तैनात उपजिलाधिकारी सुनील कुमार को चंदौली पुलिस ने बीती रात्रि उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया तथा वैधानिक कार्यवाही कर अपने साथ ले गई। चंदौली पुलिस के अनुसार उक्त गिरफ्तारी उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2011-13 में चंदौली नगर पालिका परिषद में कांशीराम आवास वितरण में भारी अनियमितता हुई थी जिस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों सहित 42 लोगों के खिलाफ जांच शुरू हुई जिसकी मॉनिटरिंग उच्च न्यायालय कर रहा है। उच्च न्यायालय के आदेश पर चंदौली के तत्कलीन अधिकारियों की गिरफ्तरी शुरू हो गई है। तत्कालीन चंदौली नगर पालिका ईओ राजेन्द्र प्रसाद की गिरफ्तारी सोमवार की दोपहर में रसड़ा नगर पालिका कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया था तथा बीती देर रात्रि में भीटी एसडीएम आवास से उपजिलाधिकारी सुनील कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की गिरफ्तारी से प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया है।

अन्य खबर

जानिए, मौन अवधि शुरू होने तक कटेहरी चुनाव प्रचार में किस ने कितना किया खर्चा

मौन अवधि के साथ प्रशासन की अग्नि परीक्षा शुरू, सघन चेकिंग व लाल पर्ची से मचा हड़कंप, सड़क पर उतरे डीएम एसपी

चुनाव प्रचार समाप्त होते ही एक्शन मूड पर आई पुलिस, सघन चेकिंग अभियान तेज़

error: Content is protected !!