अम्बेडकरनगर: सावन का तीसरे सोमवार को शिवालयों पर भीड़ उमड़ी रही और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कड़ी निगरानी करता नजर आ रहा है।
धर्म नगरी पवित्र शिवबाबा धाम व श्री झारखंड महादेव सहित सभी प्रमुख शिवालयों का उच्च अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण लगतार जारी है। टाण्डा छज्जापुर में स्थित बहुप्रसिद्ध श्री झारखंड महादेव एवं शिवबाबा धाम पर शिव भक्त कांवरियों के स्वागत के लिए बड़े स्तर पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया है जहां सैकड़ो की संख्या में सेवादार दिनरात सेवा में जुटे हुए हैं। उक्त स्थानों पर कांवरियों के ठहरने, उनके लिए गुनगुना पानी, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। एडिशनल एसपी पश्चिम श्याम देव, सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी, कोतवाली निरीक्षक अकबरपुर श्रीनिवास पाण्डेय लगतार भ्रमण कर व्यवस्थाओ की निगरानी कर रहे हैं तथा शिवबाबा धाम पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जा रही है। दूसरी तरफ टाण्डा के प्रसिद्ध श्री झारखंड महादेव पर एडिशनल एसपी पूर्वी हरेन्द्र कुमार, सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह, कोतवाली निरीक्षक टाण्डा दीपक सिंह रघुवंशी द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। उक्त प्रमुख स्थानों के अलावा जनपद के सभी शिवालयों व कांवड़ यात्रा मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत की गई है।
पुलिस कप्तान केशव कुमार द्वारा पूरी कांवड़ यात्रा की स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही है एवं एसपी के निर्देश पर जनपद के सभी प्रमुख स्थानों व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को एसपी कार्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही है।
श्रवण मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है और इस दिन व्रत रखने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही तीसरे सोमवार को ही विनायक चतुर्थी का भी शुभ संयोग है, जो भगवान गणेश की पूजा के लिए महत्वपूर्ण है। इस दिन भगवान शिव और गणेश जी दोनों की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है।




