WhatsApp Icon

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

Sharing Is Caring:

प्रशासन से मैदान तक, टांडा के सब रजिस्ट्रार सतेन्द्र कुमार यादव का चयन बना अम्बेडकर नगर व आज़मगढ़ जनपद के लिए गौरव का क्षण

अम्बेडकरनगर: आज़मगढ़ निवासी एवं वर्तमान में तहसील टांडा, जनपद अम्बेडकर नगर में तैनात सब रजिस्ट्रार सत्येन्द्र कुमार यादव को उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज पुरुष क्रिकेट टीम का गेंदबाज़ी प्रशिक्षक (बॉलिंग कोच) नामित किया गया है। यह नामांकन खेल जगत के साथ-साथ प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, खेल भवन लखनऊ द्वारा जारी कार्यालय आदेश (पत्रांक 2233/सि.स. क्रिकेट टीम/2025-26, दिनांक 20 जनवरी 2026) के अनुसार सत्येन्द्र कुमार यादव को वर्ष 2025-26 की अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी से 26 फरवरी 2026 तक दिल्ली के प्रतिष्ठित मैदानों-
भरतनगर क्रिकेट ग्राउंड (अशोक विहार),
सेंट्रल सचिवालय क्रिकेट ग्राउंड (विनय मार्ग, चाणक्यपुरी),
विकासपुरी क्रिकेट ग्राउंड (जी ब्लॉक)
और शकरपुर क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा।

गौरतलब है कि सत्येन्द्र कुमार यादव स्वयं पूर्व में उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम की ओर से खिलाड़ी के रूप में अखिल भारतीय प्रतियोगिता में शिरकत कर चुके हैं। मैदान का अनुभव, अनुशासन और गेंदबाज़ी की बारीक तकनीकी समझ उन्हें इस भूमिका के लिए बेहद उपयुक्त बनाती है।

उनकी नियुक्ति से टीम के तेज़ और स्पिन आक्रमण को नई धार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। खेल प्रेमियों का मानना है कि यादव के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की टीम इस बार प्रतियोगिता में मजबूत दावेदारी पेश कर सकती है।

अन्य खबर

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

दरगाह किछौछा में इंसानियत की मिसाल: 300 जरूरतमंदों को कंबल भेंट कर दिया सेवा भाव का संदेश

अलनपुर में स्वतंत्रता सेनानी मिर्ज़ा अय्यूब बेग स्मारक द्वार का हुआ भव्य उद्घाटन

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.