अम्बेडकरनगर: मंगलवार की सुबह सरयू नदी में नहाने गए 19 वर्षीय छात्र के डूबने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराया। उपजिलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर दिशा निर्देश देते नजर आए। समाचार लिखे जाने तक छात्र का कोई सुराग नहीं लग सका है।
मामला जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के रामबाग घाट का है जहां 19 वर्षीय नितिन जायसवाल पुत्र धर्मेंद्र जायसवाल मंगलवार की सुबह लगभग 09 बजे परिवार के सदस्यों के साथ नहाने के लिए गया था।
नितिन जायसवाल मूल रूप से सहजरपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ का है जो जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के गणपतपुर गाँव में अपने मामा के घर पर रहकर पढाई करता था।
सरयू नदी में नहाते समय नितिन जायसवाल के डूबने की सूचना पर थानाध्यक्ष जहांगीर गंज अजय प्रताप व एसडीएम आलापुर सुभाष सिंह भी पहुंच गए तथा गोताखोरों की मदद से नितिन की तलाश तेज़ करा दिया। समाचार लिखे जाने तक नितिन की तलाश जारी है और मौके पर परिजनों सहित काफी लोग मौजूद हैं।




