अम्बेडकरनगर: रविवार की सुबह बसखारी अकबरपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक चालक पति व सवार पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़मगढ़ से अयोध्या के बीच चलने वाली सरकारी बस नंबर यूपी 53 जे टी 0801 रविवार की सुबह लगभग 09:30 बजे बसखारी-अकबरपुर मार्ग पर सम्मनपुर थानाक्षेत्र में सम्पत लान के निकट एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि जहां बाइक चालक पति पत्नी बाइक सहित बस के नीचे आ गए वहीं बस का अगला चक्का भी टूट गया।
अयोध्या जा रही सरकारी बस की चपेट में आने से बाइक चालक पति पत्नी की मौत




