WhatsApp Icon

अयोध्या जा रही सरकारी बस की चपेट में आने से बाइक चालक पति पत्नी की मौत

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: रविवार की सुबह बसखारी अकबरपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक चालक पति व सवार पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़मगढ़ से अयोध्या के बीच चलने वाली सरकारी बस नंबर यूपी 53 जे टी 0801 रविवार की सुबह लगभग 09:30 बजे बसखारी-अकबरपुर मार्ग पर सम्मनपुर थानाक्षेत्र में सम्पत लान के निकट एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि जहां बाइक चालक पति पत्नी बाइक सहित बस के नीचे आ गए वहीं बस का अगला चक्का भी टूट गया।

सूचना पर अकबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मृतकों की पहचान दाऊदपुर निवासी कोटेदार 55 वर्षीय राम अजोर व उनकी 52 वर्षीय पत्नी प्रेमा देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को तत्काल जिला अस्पताल चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है। मौके पर बस चालक फरार होने में सफल रहा। सूचना पर परिवहन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

अन्य खबर

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

दरगाह किछौछा में इंसानियत की मिसाल: 300 जरूरतमंदों को कंबल भेंट कर दिया सेवा भाव का संदेश

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.