WhatsApp Icon

समाधान दिवस पर आए 7 प्रार्थना पत्रों में से 3 का मौके पर हुआ निस्तारण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


मैनपुरी (रिपोर्ट: शकील गुलज़ार) भोंगाव – थाना कोतवाली में आयोजित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित समाधान दिवस पर 7 प्रार्थना पत्र आये जिसमे 3 प्रार्थना पत्रो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस का निरीक्षण जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने करते हुयें प्रार्थना पत्रो का त्वरित निस्तारण करनें के कडे निर्देश दिये।
शनिवार को थाना परिसर मे आयोजित समाधान दिवस मे राजस्व सम्बन्धी एंव पुलिस विभाग से सम्बन्धित सात फरियादियो ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। निस्तारण के लिये टीम गठित कर तीन शिकायती प्रार्थना पत्रो का उपजिलाधिकारी राजमणि त्रिपाठी के निर्देर्शन पर त्वरित निस्तारण किया गया। उन्होने शेष प्रार्थना पत्रो के निस्तारण के लिये फरयादियो से अतिशीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। दोपहर एक बजे पहुचें जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह एंव पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने थाना समाधान दिवस का निरीक्षण करते हुये कहा कि शासन की मशां के अनुरूप यदि शिकायती प्रार्थना पत्रो का निस्तरण करने मे लापरबाही की जाती है तो उस कर्मचारी के विरूद्ध कडी कारवाही की जायेगी। उन्होने पूर्व मे आये प्रार्थना पत्रो के निस्तारण होने के लिये कडे निर्देश दियें है। इस मौके पर एसएसआई मनोज कुमार सिंह, कानूनगो एंव लेखपाल प्रदीप सक्सेना एंव आदि राजस्वकर्मी मौजूद थे।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!