WhatsApp Icon

संचारी रोगों से आम जनों को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोंगाव के ग्राम आलीपुर खेडा गांव में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण अंर्तगत जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के तरीके बताए गए। स्वच्छता रखने की अपील की गई।जिसमें साफ सफाई,डेंगू से बचाब,बुखार,डायरिया,चिकिन गुनिया,छछूंदर से गंदगी ब होने बाली बीमारी खुले में शौच से होने बाली बीमारी से कैसे बचा जाये।
स्वास्थ्य विभाग और वाल विकास विभाग की संयुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी शामिल रहे। रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली ने गांव के मुहल्ला बरी, मोटा रोड़, कौआ टोला, मुहल्ला ताल में भृमण किया और लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया।
सीतू,अजमेश्वरी,रामसुखी, रन्नो देवी,विमला देवी,मीना देवी,मीना देवी,रेशमा देवी,सुषमा देवी,शशि वर्मा,गीता देवी,रामलली,गुड्डी देवी,अथर्व राजपूत,कनक स्वर्णकार,रामकिशन राजपूत,मुकेश सक्सेना,सरमन पाल,मीरा देवी शाक्य आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नियम पुनरीक्षण समिति के बने सभापति

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

error: Content is protected !!