अम्बेडकरनगर: शासन की मंशानुसार अगस्त माह के दूसरे शनिवार को जनपद के सभी 19 थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ सहित सभी जनपद व तहसील स्तरीय अधिकारियों ने फरियादियों की पीड़ा को सुना।
इस दौरान सभी थानों अर कुल 102 फरियादी आये जिसमें पुलिस सम्बन्धित 26 राजस्व सम्बन्धित 76 मामले आए जिसको गुणदोष के आधार पर अधिकारियों ने निदान करने का प्रयास कोय जिसमें पुलिस सम्बन्धित 14 व राजस्व सम्वन्धित 07 मामलों का त्वरित निदान किया गया जबकि अन्य मामलों को सम्बन्धित विभागों को शीघ्र निदान कराने के लिए भेज दिया गया है। समाधान दिवस पर अकबरपुर कोतवाली में 11 मामले आया जबकि टाण्डा कोतवाली में 04, जलालपुर कोतवाली में 09 मामले आया था। बेवाना थाना में 02, सम्मनपुर में 03, बसखारी में 07, इब्राहिमपुर में 05, हंसवर 06, कटका 07, जैतपुर 04, मालीपुर 12, आलापुर 03, जहांगीर गंज 06, राजेसुल्तानपुर 05, भीटी 05, अहिरौली 08, महरुआ थाना में जहां 03 मामला आया वहीं महिला थाना पर कोई भी फरियादी नहीं आया।