अम्बेडकरनगर: मालीपुर थाना क्षेत्र के एक भट्टे पर मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराने का मामला प्रकाश में आते ही पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक टीम मजदूरों के हिसाब कर उनके घर वापस भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के हाशिमपुर जिंदासपुर के BRY मार्का ईंट भट्ठे का है। जहां ईंट भट्टे पर मजदूरों को जबरन बंधक बनाकर मजदूरी कराने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की सूचना मिलते ही पूरे तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में तहसील प्रशासन और पुलिस टीम द्वारा ईंट भट्टे पर छापेमारी की गई। जहां पर भट्ठा मालिक को बुलाकर पूरी जानकारी ली गई। इस संबंध में ईंट भट्ठा मालिक त्रिलोकी नाथ यादव ने बताया कि बीते दो दिसंबर को लखीमपुर खीरी निवासी नबी अहमद अपने गांव के ही कुल पंद्रह मजदूर जिनके साथ उनका पूरा परिवार सहित भट्ठे पर मजदूरी हेतु लाया था। जिसके एवज में ठेकेदार ने ढाई लाख रुपए लिया था। उसके बाद वह वापस नहीं आया। वहीं मजदूरों ने बताया कि बीते दो जनवरी की रात लगभग 11 बजे सभी मजदूर काम छोड़कर घर वापस जा रहे थे जिससे क्रोधित भट्ठा मालिक और उसके पुत्र द्वारा मजदूरों की झोपडी में घुस उनके बर्तनों सामानों को फेंकना शुरू कर दिया और महिलाओं और पुरुषों के मोबाइलों को जबरन छीन लिया। साथ ही साथ झोपडी में लगे बिजली को काट दिया। रात भर भट्ठा मालिक का पुत्र और मुंशी अरविंद झोपड़ी के बाहर बैठे रहे। तभी से नाराज मजदूरों ने काम बंद कर घर वापस जाने की जिद करने लगे। जिस पर भट्ठा मालिक द्वारा ठेकेदार को बुलाकर हिसाब करने की बात कही लेकिन ठेकेदार द्वारा भट्ठा मालिक को दो दिन तक झांसा देता रहा । जो आज सोमवार दोपहर में अपनी मोबाइल बंद कर लिया। जिसके बाद मजदूरों द्वारा मालीपुर पुलिस को फोनकर बंधक बनाने की बात कही। सूचना पर पहुंचे जलालपुर नायब तहसीलदार अमरनाथ द्विवेदी और मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा अपने दल बल के साथ मामले की जांच कर मजदूरों का हिसाब करवाकर उनके घर भेज दिया। वहीं इस संबंध में नायब तहसीलदार अमरनाथ द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही पीठ भट्टे पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली गई तथा भट्ठा मालिक द्वारा मजदूरों का हिसाब करते हुए उनके गृह जनपद भेज दिया गया है।