WhatsApp Icon

साइबर अपराधियो ने शिक्षिका के खाते से उड़ाया एक लाख चौदह हजार रूपये

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 


मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। आघुनिक युग मे जहां नित प्रतिदिन नई खोज से लोगो की जिन्दगी सरल हो रही है तो बही साइबर ठग भी सक्रिय होकर लोगो को लाखो रूपये की चपत लगा रहे है बीती रात्रि साइवर ठगो ने एक अध्यापिका के खाते से लाखो रूपये की नकदी पार कर दी। मामले की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित उच्चाधिकारियो से की गई है। बताते है कि नगर के मुहल्ला जगतनगर निवासी श्रीमती शशिकला मिश्रा पत्नी व्योमेश प्रकाश मिश्रा जो कि नगर के समीपवर्ती ग्राम मक्खनपुर मे सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है। उनका नगर की बैंक आफ इण्डिया की शाखा मे खाता संचालित है रविवार की रात्रि मे रात्रि के 11 बजे उनके खाते से अज्ञात साइवर ठगो ने कुछ ही समय मे क्रमशः 15 हजार, 49 हज़ार 800 व 49 हज़ार 900 रूपये पार कर दी जिसकी जानकारी उनके मोबाइल फोन पर पुत्र बैभव ने देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। आनन फानन मे एटीएम को व्लाक कराते हुये मामले की तहरीर पुलिस क्षेत्राधिकारी एंव बैंक के अधिकारियो को दी गई। शाखा प्रबन्धक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की सूचना उच्चाधिकारियो को दी गई है शीघ्र ही जांच कर उचित कारबाही की जायेगी। बही पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले को साइवर सेल मे भेजा गया है शीघ्र ही पीडित को न्याय मिल जायेगा।

अन्य खबर

ई रिक्शा चालकों से टोकन के नाम पर ज़बरन अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार

एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने दिया 25 सूत्रीय ज्ञापन

मुम्बई के ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब – चन्द्रशेखर ने किया बड़ा एलान

error: Content is protected !!