भोगांव। नेशनल महाबिधालय के प्राचार्य डा0 एस के एस यादव ने कहा कि मनुष्य के जीवन मे सफाई का महत्वपूर्ण स्थान है बिना सफाई के व्यक्ति अनेको बीमारियो से ग्रसित हो जाता है और अपने जीवन मे किसी कोई काम को नही कर सकता है और लोग उससे दूरी बनाये रखते है।
प्राचार्य डा0 एस के एस यादव बुधवार को नगर के नेशनल महाबिधालय मे एन एन एस द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि साफ सफाई ही एक ऐसा माध्यम है जिसमे शामिल होकर लोग
देश एंव समाज के बिकास मे भागीदार बनते है। प्रोफेसर डा0 राजकुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत हमे स्वयं से ही करनी चाहिये हमे अपने आसपास के परिवेश मे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिये जिससे बीमारियो से बचा जा सके। उन्होने कहा कि आज भारत देश की स्वच्छता अभियान की पूरे विश्व मे चर्चा हो रही है। इस मौके पर डा0 आशारानी, डा0 राकेश गुप्ता, डा0 एम के आनन्द, डा0 कौशलेन्द्र दीक्षित, डा0 बन्दना सक्सेना, बृजेश कुमार, कौशलेन्द्र, आशाराम, सुरेश चन्द्र आदि मौजूद थे।
सफाई मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग : डा. यादव
