मैनपुरी (रिपोरी: गुलज़ार शकील) भोगांव। नगर के नेशनल महाबिधालय मे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गतं चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा एवं सड़क नियमों को दर्शाने वाले पोस्टर एवं चित्रों का सजीव चित्रण किया। ज्ञात हो कि जनपद मे 20 से 27 नवम्वर तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है शुक्रवार को नगर के नेशनल महाबिधालय मे इसको लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों नें सड़क सुरक्षा एवं सड़क नियमों संबंधी जानकारी साझा कर इसके माध्यम से वह समाज में जागरूकता भी उत्पन्न करने का संकल्प लिया। । इस अवसर पर महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के समन्वयक प्रोफेसर अवधेश कुमार एवं सदस्य डॉ आशुतोष मिश्रा बंदना सक्सेना डॉक्टर नेहा शाक्य डॉ शिवानी एवं प्रोफेसर शशी नेछात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों एवं सुरक्षा के उपायों पर
छात्र छात्राओं को समझाने का कार्य किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के एस यादव ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. कृष्ण कुमार, प्रोफे एम के आनंद, डॉ. राजकुमार, डॉ कौशलेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।