WhatsApp Icon

टाण्डा चौक सब्ज़ी मंडी में पसरा सन्नाटा – नई सब्ज़ी मंडी में उमड़ी भीड़

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा चौक में स्थित प्राचीन सब्जी मंडी को आख़िरकार नगर क्षेत्र से बाहर स्थापित कर दिया गया जिसके कारण शुक्रवार को चौक सब्ज़ी मण्डी में सन्नाटा पसरा रहा और नवीन सब्ज़ी मंडी में भारी भीड़ उमड़ी रही।
बताते चलेंकि टाण्डा नगर क्षेत्र में चौक घंटाघर के पास सरदार कपड़ा मंडी से लेकर नगर पालिका कार्यालय तक वर्षों से थोक व फुटकर सब्जी मंडी लगती थी जो प्रातः काल से दोपहर तक चलती थी। सब्ज़ी मंडी में थोक व्यवसायियों को सब्ज़ी आदि उतरवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों से प्रतिदिन वाद विवाद होता रहता था। टाण्डा नगर क्षेत्र में घनी आबादी होने के कारण फुटकर विक्रेताओं को भी काफी मुश्किलें होती थी जिसके कारण काफी दिनों से सब्जी मंडी को नगर क्षेत्र के बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था।

नवीन मंडी अध्यक्ष हाजी मो.इरशाद राईन के प्रयास के कारण पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार 04 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को नवीन सब्ज़ी मंडी में सभी थोक व फुटकर सब्ज़ी विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को स्थापित कर लिया। पुरानी सब्ज़ी मंडी चौक टाण्डा में मात्र दो तीन सब्ज़ी के फुटकर विक्रेता नज़र आये लेकिन ग्राहक न होने के कारण वो भी हाथ पर हाथ रख कर बैठे नज़र आये।।
बताते चलेंकि नवीन सब्ज़ी मंडी टाण्डा अकबरपुर मार्ग पर स्थित सुलेमपुर ओवर ब्रिज से कलवारी मार्ग लार स्थित ग्राम शमसुद्दीनपुर में राजू वर्मा की भूमि पर नवीन सब्ज़ी मंडी स्थापित की गई है। श्री इरशाद ने बताया कि नवीम सब्ज़ी मंडी प्रतिदिन प्रातः 04 बजे से 12 बजे तक संचालित होगी।

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!