WhatsApp Icon

आरएसएस शताब्दी वर्ष पर अकबरपुर में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन कल, सपा का प्रहार, प्रशासन सतर्क

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर अकबरपुर नगर स्थित बी एन इंटर कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार 9 जनवरी को अपराह्न 01 बजे से 03 बजे तक विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन को लेकर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का माहौल बना हुआ है। सपा जिलाध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उक्त सम्मेलन को राजनीतिक बताया है, सम्मेलन को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सतर्क नज़र आ रहा है।


सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक (पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) अनिल जी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। वे अपने उद्बोधन में राष्ट्र निर्माण, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।
इस आयोजन को लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से सहभागिता की अपील की है। इनमें एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा, जिलाध्यक्ष त्रियम्बक तिवारी, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा तथा अकबरपुर ब्लाक प्रमुख आनंद वर्मा आदि के नाम प्रमुख हैं।
सकल हिन्दू समाज को आयोजन बनाया गया है, निमंत्रण पत्र में किसी का नाम न होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना प्रकट की जा रही है।
दूसरी तरफ सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि हिन्दू सम्मेलन में पिछड़ों व दलितों का क्या स्थान होगा, श्री जंगबहादुर ने कहा कि सम्मेलन के बहाने भाजपा राजनीति कर रही है और भाजपा से जुड़े लोग आमंत्रण भी दे रहे हैं।
उक्त विराट हिन्दू सम्मेलन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने की बात कही जा रही है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित यह सम्मेलन जिले में सामाजिक गतिविधियों के क्रम में एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है, जिस पर स्थानीय लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.