WhatsApp Icon

रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया जनजागरूकता कार्यक्रम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी तथा प्रभारी निरीक्षक बलिया के निर्देश पर सोमवार को रसड़ा रेलवे सुरक्षा बल चौकी के प्रभारी आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में रसड़ा से फेफना के मध्य ग्राम जिगनी, पियरिया, सिंहाचवर लाइन के किनारे स्कूलों में तथा ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया गया। छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आनंद सिंह ने कहा कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है। इसकी सुरक्षा का दायित्व आपके ऊपर है। क्षेत्र में रेलवे डिब्बों पर पत्थरबाजी करने से बचना चाहिए। आज कल रेलवे के प्रत्येक ट्रेनों में वातानुकूलित डिब्बों की संख्या ज्यादा हो चुकी है। अगर उचित कारण है तो आप जंजीर खींचकर चेन पुलिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोहरीकरण व विद्युतिकरण हो जाने के कारण गाड़ियों की गति ज्यादा हो चुकी है इसलिए आप रेल ट्रैक ध्यान पूर्वक पार करें अन्यथा की स्थिति में ट्रेनों को कोई भी क्षति होती है तो सजा का प्रावधान है।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!