अम्बेडकरनगर: अलीगंज थानाक्षेत्र के आसोपुर बगिया निवासी रोहित चौहान का शव गत मंगलवार की रात्रि में बेल के पेड़ से झूलते हुए बतामद किया गया था, पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसके बाद परिजनों व शुभचिंतकों ने रोहित चौहान की प्रेमिका व उसके भाई, माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर धुरिहैय्या तिराहा जाम कर दिया था।
सड़क जाम करने की सूचना पर सीओ टाण्डा शुभम कुमार, अलीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष रितेश पांडेय आदि पहुंच कर स्थिति को संभाला। उक्त प्रदर्शन के बाद अलीगंज पुलिस ने मुकदमा संख्या 215/25 पर अंशिका साहू, उसके भाई व माता पिता के खिलाफ हत्या करने एवं साक्ष्य छुपाने की बीएनएस धारा 103(1) व 238 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
बहरहाल बेल के पेड़ से झूलती हालत में बरामद रोहित के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आत्महत्या की तरफ इशारा कर रही है जबकि मृतक के परिजनों के आरोप पर प्रेमिका व उसके भाई माता पिता पर हत्या करने व साक्ष्य छुपाने की धराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है और दूसरी तरफ शव को रख कर सड़क जाम करने के मामले में मृतक के परिजन व शुभचिंतकों के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।




