WhatsApp Icon

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद न्यायालय में हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 11 दिसंबर दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
नोडल अधिकारी अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद ने प्रशासनिक अधिकारियों को लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके संबंध में जनपद न्यायाधीश के दिशा निर्देशन में आज बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया गया कि बैठक में एडीएम (ई) वी.के. सिंह, सचिव बीडीए योगेन्द्र कुमार, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रेम चंद्र द्विवेदी, एसीएम प्रथम प्रदीप रमन, एसडीएम फरीदपुर अजय कुमार उपाध्याय, एसडीम बहेड़ी श्री राजीव कुमार शुक्ल, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर गौरी शंकर, तहसीलदार आंवला रामदयाल वर्मा, तहसीलदार नवाबगंज गौतम सिंह, लेखा अधिकारी बीएसएनल अमित कुमार मौर्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

अन्य खबर

तीन दिन बाद भी नहीं लगा अफ़ज़ाल का कोई सुराग, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!