WhatsApp Icon

ऋषभ राजपूत का कस्बा भोंगाँव में किया गया जो जोरदार स्वागत’

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट:गुलज़ार शकील) भोगांव। नगर के अबन्तीबाई नगर निवासी ऋषभ राजपूत का यूपी अंडर 19 में चयन होने के पर कस्बा बासियों ने माला पहनाकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया। सोमवार को नगर के घण्टाघर स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स पर ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह लोधी की अगुवाई में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह राजपूत,चेयरमैन प्रतिनिधि अकबर कुरैशी,सुनील लोधी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि अकवर कुरैशीं ने
कहा ऋषभ का अण्डर 19 मे चयन होने पर पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया है भेंट किये। चेयरमैन प्रतिनिधि अकबर कुरैसी ने ऋषभ को 51हजार का चौक भेंट किया। इस मौके पर देवेंद्र सिंह उर्फ देवराज सिंह लोधी,सुनील, विशाल वर्मा,गोविन्द लोधी,विपिन लोधी,अमन लोधी,अतुल लोधी,रामवीर सिंह लोधी,अतुल
लोधी,विकास शाक्य,जीतू एडवोकेट,सुधाकर लोधी,शिवचरन सिंह राजपूत,कमलदीप,अरुणेंद्र लोधी,अभिलाख लोधी,टीटू लोधी,धर्मेंद्र लोधी,गोपाल दास लोधी,रामचन्द्र अध्यापक आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!