ग्रामीणों का आरोप झूठी रिपोर्ट लगाने के फिराक में थे जांच अधिकारी
अम्बेडकरनगर: बलरामपुर ग्राम सभा की महादेवा आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा बलरामपुर सरकारी राशन की दुकान (राशन कोटा) को लेकर जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी से शिकायत की गई थी। शिकायत यह थी कि बलरामपुर ग्राम सभा का कोटा प्रभावती शुक्ला के नाम था जिनकी मृत्यु 29 जुलाई 2025 को हो गई लेकिन अभी तक कोटे का आवंटन नहीं हुआ है, पर राशन का वितरण अवैध रूप से उनके पुत्र वेद प्रकाश शुक्ल द्वारा विभाग की मिली भगत से किया जा रहा है।
बिना सूचना के जांच करने अचानक पहुंचे अधिकारी का ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। इस बीच मीडिया कर्मी को भी वीडियो बनाने से मना करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए वीडियो बनेगी। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि स्व० प्रभावती शुक्ला के पुत्र सूर्य प्रकाश शुक्ला के द्वारा नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज में सरकारी राशन की दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिसकी दुकान संख्या 10480099 है जबकि शासनादेश में उल्लेखित नियमों के तहत उनके परिवार में दो दुकान का संचालन अवैध है। अतः शासनादेश के क्रम में महादेवा आजीविका स्वयं सहायता समूह ग्राम सभा बलरामपुर में सरकारी राशन की दुकान (कोटा) का संचालन करना चाह रही है जिससे नियमानुसार कोटा के चयन हेतु चुनाव कराकर वरीयता क्रम में कोटे का आवंटन जनहित में आवश्यक है। महादेव आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा दिनांक 28 सितम्बर 2025 को भी जनसुनवाई के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया गया था परंतु उस शिकायत में फर्जी तरीके से रिपोर्ट लगा दिया गया। आरोप यह भी है कि जांच अधिकारी द्वारा मोटी रकम लेकर फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। इसी शिकायत के संदर्भ में सोमवार को खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी गुपचुप तरीके से जांच करने गांव में पहुंचे जब ग्रामीणों को इस बात की भनक लगी तो ग्रामीणों ने जांच अधिकारी का घेराव कर दिया। ग्राम वासियों का आरोप है कि जांच अधिकारी द्वारा वेद प्रकाश शुक्ला से मिलकर झूठी आख्या प्रस्तुत करने के प्रयास में थे। जब ग्रामीण जांच अधिकारी के इस कृत्य का वीडियो बनाने लगे तो वे भाग खड़े हुए। जांच अधिकारी द्वारा सरकार के मंशा के विरुद्ध किये जा रहे कृत्य से ग्रामीणों में आक्रोश है।




