WhatsApp Icon

टांडा में बाढ़ प्रभावित 250 परिवारों में प्रशासन ने वितरित किया राशन किट

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टांडा तहसील के अवसानपुर में तहसील प्रशासन द्वारा बने अस्थाई बाढ़ राहत शिविर में प्रभावित ग्राम मांझा अवसानपुर, मांझा करमपुर बरसावां तथा मांझा नैपुरा के बाढ़ प्रभावित 250 परिवारों को बाढ़ राहत किट वितरित किया गया।
बाढ़ राहत शिविर पर आयोजित रसद वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडेय व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयम्बक तिवारी ने अपनर हाथों से बाढ़ राहत किट वितरण वितरित किया।


उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों को कम्यूनिटी किचेन से पका हुआ उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
टांडा तहसीलदार सजीव नरेश सिंह ने बताया बताया कि बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को प्रदान किये जा रहे राहत किट में लाई, भुना चना, गुड़, बिस्किट, नहाने का साबुन, माचिस, मोमबत्ती, तिरपाल, आटा, चावल, दाल, आलू, हल्दी, मिर्चा (पिसा हुआ) सब्जी मसाला, सरसों का तेल एवम् नमक आदि उच्च गुणवत्ता की सामग्रियां मानक के अनुरूप उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस अवसर पर एमएलसी श्री हरिओम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप समस्त आधारभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों का समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है, उन्होंने समस्त क्षेत्र में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम रखने, नियमित एंटी लार्वा का छिड़काव करने तथा फॉगिंग करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को भी किसी भी प्रकार से वेक्टर जनित बीमारी न होने पाए इसके लिए भी लोगों को जागरूक रखा जाए तथा समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसी के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनसे संबंधित समस्त सुविधाएं शासन के निर्देशानुसार नियमित सुनिश्चित रखी जाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति बेहद ही संवेदनशील हैं, बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मदद की जा रही है बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फसलों के नुकसान का सर्वे कर तत्काल कृषकों को राहत उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, उप जिलाधिकारी न्यायिक टांडा डॉ शशि शेखर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!