बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) मंगलवार को बरेली की तहसील आंवला के गांव रामनगर से श्रद्धालुओ का 14 सदस्यीय एक जत्था गांव के ही वरिष्ठ व कान्हा जी के परम भक्त धीर सिंह भगत जी की अगुआई मे पैदल ही मथुरा व श्रीधाम वृंदावन के रवाना हो गया।
जत्थे मे शामिल सभी श्रद्धालु मथुरा पहुंचकर वृंदावन के राधारानी मन्दिर के साथ ही बरसाना, कृष्ण जन्मभूमि, गोवर्धन पर्वत, निधिवन आदि धार्मिक मन्दिरो के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
गौरतलब है कि रामनगर से श्रद्धालु धीर सिंह भगत जी के नेतृत्व मे पिछले चौदह वर्षो से मथुरा वृंदावन की पैदल ही यात्रा करते है।
इस दौरान जत्थे मे शामिल सभी श्रद्धालुओ के खान पान की व्यवस्था रवानगी से पहले घर से ही हो जाती है। जत्थे मे पैदल जाने वाले श्रद्धालुओ मे मुख्य रुप से ओमपाल सिंह यादव, रामबाबू सिंह यादव, प्रेमपाल, जस्सू, नंदराम दिवाकर, दामोदर सिंह, राजेश, ओमपाल, उपेन्द्र, वीरेन्द्र, आशीष यादव, प्रदीप, शिवपाल, मुकेश आदि शामिल रहे।
मथुरा वृंदावन पैदल रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था
