बलिया (रिपोर्ट:अखिलेश सैनी ) रसड़ा ब्लाक प्रमुख पद के लिए रसड़ा ब्लाक में गुरूवार को तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जांचोपंरात सभी के नामांकन वैध पाये गए। अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे प्रभाकर, सूरज सोनकर तथा सरोज देवी ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया।सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन स्थल तक केवल प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय मौजूद रहे। दोपहर 12 के आस-पास प्रभाकर ने नामांकन दाखिल किया तत्पश्चात सूरज सोनकर व सरोज देवी ने नामांकन किया। नामांकन के समय नामांकन स्थल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ एकत्र थी। वैसे नामांकन कक्ष में सामाजिक दूरी का पालन किया गया जबकि समर्थकों द्वारा धज्जियां उठायी गई।
तीन लोगों ने की ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी – सभी का प्रपत्र वैध
