मैनपुरी: भोगांव। बरिष्ठ अधिवक्ता राकेश गुप्ता को एडीजीसी बनाये जाने पर बार एसोसिएसन एंव तहसील अभिभाषक परिषद के अधिवक्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुये बधाई दी है। शुक्रवार को बार एसोसिएसन के बरिष्ठ अधिवक्ता अजयकृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व मे एडीजीसी बनाये गये राकेश गुप्ता का फूल मालाओ सें लादकर स्वागत किया। इस मौके पर सचिव सतोष कुमार यादव, गौरव पाठक, प्रशान्त
अग्निहोत्री, एसएम मिश्रा, प्रदीप यादव, पवन मिश्रा, भुवनेश चतुर्बेदी,
सतोष कुमार, संजीव गौड आदि मौजूद थे। बही तहसील भोगांव के अधिवक्ता राजेश पाण्डेय, के0के0 पाण्डेय, आमोद दुवे, शिवकुमार दुवे आदि ने भी हर्ष व्यक्त करते हुये बधाई दी है।
राकेश गुप्ता के एडीजीसी बनने पर अधिवक्ताओ मे हर्ष की लहर


