अम्बेडकनगर: शादी का झांसा देकर महीनों दुष्कर्म करने और धोखा देकर ज़बरन गर्भपात कराने के मुख्य आरोपी की जहां जिला जज ने जमानत याचिका खारिज़ कर दिया वहीं वांछित अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने में स्थानीय पुलिस अभी तक नाकाम है और वांछित अभियुक्तों की ढाल बने गाँव के ही सऊद उर्फ लारा पर भी पुलिस कोई शिकंजा नहीं कस पा रही है जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही है।
बताते चलेंकि हंसवर थानाक्षेत्र के भूलेपुर गाँव का मामला है जहां एक युवती को शादी का झांसा देकर छ: महीनों तक लगातार दुष्कर्म किया गया जिसमें युवती गर्भवती हो गई जिससे समद व उसके परिवार में हड़कम्प मच गया। आरोप है कि प्रेमी समद व उसके अब्दुर्रहमान पिता द्वारा युवती को अपने घर बुलाया गया जहां दो सऊद, अब्दुर्रहमान व दो अन्य लोगों ने युवती को जबरन एक गाड़ी में बैठा कर काजीपुर नहर के पास राकेश के घर पर ले गए जहां एक महिला ने ज़बरन दवा खिला गर्भपात करा दिया। उक्त मामले में तत्कालीन पुलिस कप्तान के हस्तक्षेप के बाद हंसवर पुलिस ने मुकदमा संख्या 57/25 पर समद, अब्दुर्रहमान, राकेश एवं दो पुरूष व एक महिला अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती का मेडिकल व बयान दर्ज कराया तथा मुख्य आरोपी समद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिला जज द्वारा जेल में निरूद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने एवं गर्भपात कराने के आरोपी समद की जमानत याचिका खारिज कर दिया गया। दूसरी तरफ हंसवर पुलिस मुख्य आरोपी समद के अलावा अब्दुर्रहमान, राकेश सहित अज्ञात दो पुरुष व एक महिला को अभी तक गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष नहीं पेश कर सकी है। चर्चा है कि गांव का ही सऊद उर्फ लारा को अगर पुलिस हिरासत में ले कर वांछित अभियुक्तों के सम्बंध में पूंछ तांछ करती तो सभी अभियुक्तों पर शिकंजा कस गया होता लेकिन सऊद उर्फ लारा सभी वांछित अभियुक्तों की ढाल बन कर उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर छिपाने का काम कर रहा है।
बहरहाल दुष्कर्म व गर्भपात के गंभीर मामले में नामजद व अज्ञात अभियुक्तों पर स्थानीय पुलिस की मेहरबानी की क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही है तथा वांछित अभियुक्तो की ढाल बना सऊद गाँव के चायखानों पर बैठ कर बड़बोलापन कर रहा है जिसकी खूब चर्चाएं हो रही है।




