WhatsApp Icon

रेलवे बोर्ड की नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए युवा – धक्का खाने पर मजबूर

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: भरतीय रेलवे बोर्ड की वेबसाइट पर एनटीपीसी का गलत लोकेशन एड्रेस देकर युवाओं को ठगी के शिकार बनाया गया। बेरोजगार युवाओं को स्वयं के ठग जाने के एहसास तब हुआ जब शुक्रवार को इंटरव्यू देने के लिए प्रदेश मुख्यालय पर स्थित दिये गए गूगल एड्रेस पर पहुँचे तो वहाँ सेंटर ही नदारत मिला।
35 हज़ार पैड के लिए डेढ़ करोड़ से अधिक युवाओं में जनपद के वीरेंद्र कुमार व रवि कुमार भी शामिल थे। दोनों ने भी रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर एनटीपीसी का फार्म भरा था जिसके लिए दोनों युवाओं ने 250 – 250 रुपये आवेदन शुल्क भी अदा किया था तथा उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर भी मिला था जिसे लेकर दोनों बेरोजगार युवा बड़ी उम्मीद से शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय पर एनटीपीसी गूगल लोकेशन पर पहुंचे तो देख कर दंग रह गए क्योंकि वहां से सेंटर नदारत रहा और काफी संख्या में मौजूद युवा स्वयं को ठगा महसूस कर रहे थे।
बेरोजगार युवाओं की भीड़ हज़रतगंज पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां पुलिस अधिकारियों ने बेरोजगारों को रेलवे बोर्ड में जाने की सलाह देते हुए इतिश्री कर लिया। युवाओ की भीड़ जब रेलवे बोर्ड पर पहुंचे तो वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ये गोरखपुर जॉन की ऑफिस है और आप लोगों का मामला इलाहाबाद जॉन के है।
बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा दो वर्ष पहले 35 हज़ार विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांग गया था जिसमें डेढ़ करोड़ से अधिक बेरोजगारों ने फार्म भरा था। बोर्ड द्वरा उन्हें विधिवत इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर प्राप्त हुआ जिसपर गूगल लोकेशन दिया गया था लेकिन जब रेलवे बोर्ड की वेबसाइट पर एनटीपीसी गूगल लोकेशन पर युवा पहुंचे तो वो एड्रेस ही गलत निकला जिसके बाद से युवा इधर उधर धक्का खाने पर मज़बूर हैं तथा उनकी फरियाद भी कोई सुनने वाला नहीं है।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.