WhatsApp Icon

क्यू एस एम पब्लिक स्कूल के 07 छात्र छात्राओं का नवोदय में हुआ चयन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) कस्बा स्तिथि क्यू एम पब्लिक स्कूल के 7 छात्र छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ।जिससे विद्यायल के साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी नाम रोशन किया।नवोदय में चयनित होने पर अविभावक व विद्यालय ने छात्र छात्राओं को माला पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य अब्दुल अहमद नम्मी ने बताया कि छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करके अपने लक्ष्य को हासिल किया है विद्यालय के प्रतीक राज,अर्पित दुबे,शशिकांत राजपूत,मोहित राजपूत,प्रतिज्ञा राजपूत,दिया सिंह,शिल्पी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश किया है।इस उपलब्धि पर जिपस शिवेंद्र कुमार उर्फ टीटू राजपूत,तरन्नुम जमाल,सायरा बेगम,शाहवान अली,प्रमोद सक्सेना,गुड्डू राजपूत,तिलक सिंह राजपूत,सुधीर शाक्य, अरविन्द शाक्य, अभिलाख सिंह राजपूत,सन्तप्रकाश स्वर्णकार,रंजीत,संजीत,मनोज कुमार राजपूत,पिंकू कश्यप,नेहा राठौर,पुष्पाजंलि,श्वेता,बबलू दीक्षित,डॉ राजू,जैनुद्दीन,सर्वेश कश्यप,जायरा खानम,प्राची मिश्रा आदि ने बधाई दी है।

अन्य खबर

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत तमसा नदी के जीर्णोद्धार कार्य की हुई शुरुआत

तीन माह बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान से निकाला गया विवाहिता का शव

जिला मुख्यलय के आवासीय क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

error: Content is protected !!