बलिया रिपोर्ट अखिलेश सैनी रसड़ा क्षेत्र के रेखहां गांव में पिता ने अपनी जमीन बेचकर दो पुत्रों में बांट दिया जबकि तीसरे व सबसे छोटा पुत्र को बेदखल करते हुए उसे फूटी कौड़ी भी नहीं दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बहू ने पुलिस अधीक्षक बलिया सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगायी है। महिला टुन्नी देवी पत्नी दयानंद चौहान ने एसपी को दिये गए पत्रक में कही है कि हमारे ससुर ने पैतृक भूमि को बेचकर अपने दो बेटों रामभवन व दयाशंकर में बांट दिये हैं जबकि हमारे पति जब हिस्सा मांग रहे हैं तो मुझे मारा-पिटा जा रहा है। साथ-साथ मुझे घर से भी बेदखल करने की धमकी भी दी जा रही है। इसकी शिकायत रसड़ा कोतवाली पुलिस में की थी किंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पुत्र को नहीं दिया प्रापर्टी में हिस्सा तो बहु ने पुलिस कप्तान से लगाई गोहार


