WhatsApp Icon

खबर छापने से नाराज़ मनबढ़ ने पत्रकार पर किया हमला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना)बहेड़ी में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार पत्रकार पर जानलेवा हमले की यह घटना कस्वे में नगर पालिका परिषद में घटित हुई है। हमलावरों ने पत्रकार पर मारपीट कर घायल कर दिया।
इस जानलेवा हमले में घायल पत्रकार का नाम मोहम्मद शाहिद है, जो एक पोर्टल के संवाददाता हैं। जानलेवा हमले व मारपीट में घायल पत्रकार को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज किया जा रहा है। घायल पत्रकार ने थाने में तहरीर दी। जानलेवा हमले व मारपीट को लेकर पीड़ित पत्रकार मोहम्मद शाहिद ने थाने में तहरीर दी। थाने में दी तहरीर में पीड़ित पत्रकार ने कहा कि कल 2 सितंबर करीब 12 बजे दिन में वह खबर लेने के लिए नगर पालिक परिषद में गया था। जैसे ही मैं नगर पालिका चैयरमेन कार्यालय पहुँचा तो वहां पहले से मौजूद नाजिम नाम से व्यक्ति ने गालीगलौज करते हुए कहा कि नगर पालिका के खिलाफ खबर बहुत छापता है कहते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया मैं कुछ सभल पाता तब तक उसने मार मार के जमीन पर गिरा दिया मेरे साथी जबतक उठाए पकड़ने दौड़े तबतक वह जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!