अम्बेडकरनगर: मीडिया का रौब दिखा कर पत्रकारिता की आड़ में दुकानदारों को बातों में उलझा कर काउंटर से नगदी लेकर चम्पत होने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अयोध्या जनपद के दोनों अभियुक्तों ने दरगाह रसूलपुर के एक गेस्टहाउस को अपना अड्डा बन रखा था। अभियुक्तो के कब्जे से नगदी भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त अकलीम उर्फ पप्पू पुत्र रसीद व अशरफ खान पुत्र सलीम निवासीगण दशलावन थाना हैदरगढ़ जनपद अयोध्या जो बसखारी थानाक्षेत्र के रसूलपुर दरगाह क्षेत्र में संचालित मंजिल गेस्ट हाउस में रह कर बसखारी व अकबरपुर क्षेत्र में दुकानदारों को मीडिया का रौब दिख कर काउंटर में रखा पैसा निकाल कर चम्पत हो जाते थे। गिरफ्तर अभियुक्तों ने बताया कि सौरभ बिल्डिंग मटेरियल कुर्की बाजार से दुकानदारों को बातों में उलझा कर 80 हजार रुपया ले कर फरार हुए थे तथा सोनार गली बसखारी से मिश्रीलाल की दुकान से 28500 लेकर गायब हुए थे। दोनों स्वयं को TV1 INDIA न्यूज़ चैनल का पत्रकार बताते थे और उनके हाथ में मीडिया का माइक देख कर दुकानदार घबरा जाते थे, जिसका लाभ उठा कर एक साथी दुकानदारों को बातों में उलझता था जबकि दूसरा काउंटर व गल्ले में रखा रुपया निकाल लेते थे लेकिन दुकानदार को शक नहीं होता था।




