WhatsApp Icon

भू-माफियाओं व पुलिस के गठजोड़ से परेशान है पत्रकार परिवार – न्याय ना मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) स्थानीय पत्रकारों का एक संयुक्त बैठक गुरुवार की अपराहन स्थानीय गांधीपार्क में हुई. जिसमें मंगलवार की रात कुछ भू माफियाओं द्वारा गुलाब चंद का हाता स्थित पत्रकार संजय शर्मा व उनके भाई अशोक शर्मा की पुश्तैनी दुकान को जेसीबी से ध्वस्त किए जाने पर काफी आक्रोश व्यक्त किया गया. निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं करता है तो इसे लेकर बृहद रूप से आंदोलन किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत सिंह ने क्षेत्राधिकारी एसएन वैस से हुई वार्ता को साझा करते हुए बताया कि उनके द्वारा मिले आश्वासन का हम इंतजार करेंगे. इसके बावजूद यदि कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया जाएगा. उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि कोतवाली पुलिस चौकी से मात्र कुछ ही दूरी व सामने लगे पुलिस के सीसी कैमरे के बावजूद इस तरह का दुस्साहस किया जाना पुलिस की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़ा कर रहा है, बावजूद हम पुलिस के कार्यवाही का इंतजार करेंगे. बैठक में इश्तियाक अहमद, अरविंद कुमार तिवारी, संतोष कुमार सिंह, पिंटू सिंह, रवि आर्य, अखिलेश सैनी, शिवानन्द जायसवाल बागले, मतलूब अहमद, आरिफ अहमद अंसारी, संजय शर्मा, अख्तर जमील अंसारी, सुनील सरदासपुरी, कृष्णा शर्मा, सुमित गुप्ता, हरिंदर वर्मा, विनोद शर्मा, गोपाल जी गुप्ता, सीताराम शर्मा आदि रहे।

अन्य खबर

गमछा के सहारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

आरोप प्रत्यारोप व कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ कटेहरी उपचुनाव, ईवीएम में कैद हुए भविष्य

कटेहरी के 425 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी, डीएम एसपी कर रहे हैं निरीक्षण, जानिए कितना प्रतिशत हुआ मतदान

error: Content is protected !!