अम्बेडकरनगर: 09 साल पुराने प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका के नाज़ुक अंगों से खिलावाड़ किया और जब प्रेमिका ने शादी से पूर्व अवैध संबंध बनाने से मना कर दिया तो प्रेमी ने शादी से ही इनकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच पुलिस चौकी पर वार्ता हुई लेकिन प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं हुआ जिसके बाद कोतवाली पहुंची प्रेमिका ने जमकर तांडव करते हुए मुकदमा दर्ज करने पर विवश कर दिया हालांकि पुलिस द्वारा विवाद को देखते हुए आरोपी प्रेमी को शांति भंग की आशंका में पाबन्द कर दिया था।
मामला टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर पुलिस चौकी से जुड़ा हुआ है। 21 वर्षीय प्रेमिका की तहरीर पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 300/25 पर बीएनएस की धारा 75 (2), 351, 352(2) व पॉस्को एक्ट की धारा 7/8 के तहत आरोपी प्रेमी तौसीफ अहमद पुत्र फ़िरोज अहमद निवासी रसूलपुर मुबारकपुर कोतवाली टाण्डा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेमिका का दावा है कि जब वो कक्षा 07 में पढ़ती थी, तब से ही तौसीफ अहमद उसके पीछे पड़ा था, जिससे वो उसके प्रेमजाल में आ गई और उसने बालिग होने पर शादी का वादा किया तथा तब से लेकर अभी तक उसके शरीर के नाजुक अंगों से खेलता रहा। आरोप है कि गत 17 जून को दोनों परिवारों में विधिवत शादी का रिश्ता तय हो गया लेकिन तौसीफ लगातार अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाव डालता रहा लेकिन उसने शादी से पहले सम्बन्ध बनाने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज़ तौसीफ ने शादी से इनकार कर दिया।
प्रेमीका का दावा है कि पूरे मामले की लिखित शिकायत मुबारकपुर चौकी पर की गई जहां विपक्षी से मोटी रकम लेकर तौसीफ को शांतिभंग में पाबन्द कर छोड़ दिया गया। चर्चा है कि एक क्षेत्रीय दलाल द्वारा चौकी पर तैनात दो सिपाहियों की मदद से आरोपी को लाभ पहुंचाने का काम किया गया लेकिन उसकी भनक प्रेमिका को लग गई तो वो कोतवाली पहुंच गई और देर रात्रि तक जमकर तांडव किया, उक्त मामले की जानकारी टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को हुआ तो उन्होंने पीड़िता को समझा बुझा कर लिखित तहरीर प्राप्त किया और तत्काल मुकदमा दर्ज करा कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है। उक्त घटना की क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही है।




