भोगांव। सीबीएससी हाईस्कूल बोर्ड मे जनपद मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हर्ष दुबे को कृष्णा एडबांस कोचिंग की सचालिका एंव समाजसेवी रश्मि मिश्रा ने प्रतीक चिन्ह देकर एंव माल्यार्पण कर हौसला अफजाई की।
रविवार को नगर के मुहल्ला जगतनगर मे स्थित कृष्णा कोचिंग सेन्टर पर आयोजित स्वागत समारोह मे बैभव मिश्रा उर्फ भानू मिश्रा ने कहा कि हर्ष दुबे ने अपनी कडी मेहनत से जनपद मे प्रथम स्थान पाया है अन्य छात्रो को भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढना चाहिये। उन्होने कहा कि बृाहमणों मे प्रतिभा की कोई कमी नही है बस उनको तराशने की आवश्यकता है। हर्ष दुबे के पिता उमेश दुबे ने कहा कि बच्चो मे संस्कार देने के साथ अनुशासन की भी आवश्यकता होती है अनुशासन के बिना बच्चो गलत रास्ता अपना लेते है जिस कारण उनके माता पिता को भी समाज मे शर्म का सामना करना पडता है इसलिये माता पिता को बच्चो की गतिबिधियो पर नजर रखते हुये उनका ध्यान सिर्फ पढाई पर केन्द्रित करवाना चाहिये जिससें बह आगे चलकर देश एंव समाज के साथ साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन कर सके। इस मौके पर कुलदीप सिंह, शिवकुमार, ज्योति दुबे, रिया दुबे, केे के यादव आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम आयोजक
रश्मि मिश्रा ने आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।
प्रतिभा किसी की मोहताज नही होतीः वैभव मिश्रा
