बरेली (रिपोर्ट: कुनाल राय) मझगवां के प्राथमिक विद्यालय रुटिया में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका एवम् यूटा ब्लॉक उपाध्यक्ष नेहा आनंद ने वार्षिक फेयरवेल समारोह का आयोजन कराया जिसमें कक्षा 5 के बच्चों को अन्य क्लासों के बच्चों ने विदाई दी। इस मौके पर विद्यालय की सबसे होनहार छात्रा को क्वीन एवं होनहार छात्र को मिस्टर विद्यालय के सम्मान से नवाजा गया एवं उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तो वही कक्षा 5 के समस्त बच्चों को विद्यालय की तरफ से प्रधानाध्यापक नेहा आनंद द्वारा कॉपी पेन इत्यादि से सम्मानित किया गया इस मौके पर अतिथि के रूप में आए यूटा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापिका नेहा आनंद के इस प्रकार के कार्यक्रम की खूब सराहना की और बच्चों को मेहनत से पढ़कर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करने के लिए कहा। जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा परिषदीय विद्यालयों में यह पहला कार्यक्रम हो रहा है जिससे कि बच्चों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। बच्चों द्वारा इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मझगवां के पूर्व एबीआरसी जोगराज ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय स्टाफ को बधाई दी। उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आपसी मेल जोल के साथ मैत्रिक भावना जागृत होती है। इस मौके पर एआरपी रेवती नंदन, संघमित्रा गौतम, शिक्षक नेता प्रेमपाल, विजय लक्ष्मी, अंजना आनंद,शिवम् कुमार राजिया परवीन इत्यादि मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय रुटिया में मनाया गया फेयर वेल समारोह


