बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) प्रतिभा को परखने व प्रोत्साहित करने से उनमें अपनी आभा को निखारने का सुअवसर प्राप्त होता है। नव अंकुरित प्रतिभाएं इससे प्रेरणा भी प्राप्त करती हैं। शनिवार को सन फ्लावर पब्लिक स्कूल गढ़िया-रसड़ा में कक्षा 10 वीं व बारहवीं के होनहार व जनपद स्तर पर विद्यालय को गौरान्वित करने वाले मेधावियों को सम्मानित करने के पश्चात विद्यालय के प्रबंध निदेशक नारायण प्रसाद श्रीवास्तव ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने प्रधानाचार्य नीरज सिंह के साथ सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 में जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र मणिशंकर पांडेय को जहां फूल-मालाओ व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया वहीं कक्षा 10 के ही स्मृति त्रिपाठी, श्रद्धा कुमारी, शिवन्या गुप्ता तथा 12 वीं के मेधावी सुरभि गुप्ता, अनन्या सिंह, नंदनी तिवारी के साथ-साथ विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राआें को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेधावियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य नीरज सिंह ने कहा कि मुझे आशा है कि ये प्रतिभाएं आगामी परीक्षाआें में अपनी उत्कृष्टता प्रमाणित कर विद्यालय की यश कृति को आगे बढ़ाते रहेंगे। सम्मान समारोह के दरम्यान मेधावियों के अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
जनपद का मान बढ़ाने वाली छात्रा का किया गया अभिनंदन


