बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा-नगरा मार्ग के छितौनी गांव के पास मंगलवार की देर सायं टेंपु व कार के बीच हुए टक्कर के दौरान दोनों चालकों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे छितौनी गांव के ग्राम प्रधान गणेश कुमार को कहासुनी के बीच इन पर पत्थर से हमला कर पैर को जख्मी कर दिये जाने का मामला अब तुल पकड़ लिया है। बुधवार को घायल ग्राम प्रधान को न्याय दिलाने के लिए प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर राजभर के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपित कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान ने तहरीर में आरोप लगाया है कि जब छितौनी के पास दोनों चालकों के बीच हो रहे मारपीट को जब सुलझाने के लिए मैं अपने भाई के साथ वहां पहुंचा तो कार चालक द्वारा गाली-गलौच करते हुए मुझ पर पत्थर से हमला कर पैर को जख्मी कर दिया गया। साथ ही साथ आरोपित कार चालक द्वारा फर्जी तरीके से कोतवाली में तहरीर देकर मुझे प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधान संघ ने आरोपित कार चालक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।