मैनपुरी:(रिपोर्ट:गुलज़ार शकील) भोगांव। थाना कोतवाली मे शान्ति व्यबस्था को लेकर सभी धर्मगुरूओ के साथ उपजिलाधिकारी ने बैठक कर आपसी सद्भाव एंव शान्ती बनाये रखने की अपील की है। मंगलवार की सांय थाना कोतवाली मे आयोजित बैठक मे उपजिलाधिकारी कुल्देव सिंह ने कहा कि लोग अफबाहो पर ध्यान न दे और किसी भी अराजक तत्व की जानकारी तुरन्त ही थाना पुलिस को दे। उन्होने कहा कि जुमे की नवाज के.दौरान सभी धर्मगुरूओ से शान्ति व्यवस्था की अपील की। उन्होने लोगो को
सोशल मीडिया पर अफवाहो एंव एक दूसरे के धर्म के प्रति भी गलत बयानवाजी न करने की अपील की यदि ऐसा कही पाया गया तो उसके विरूद्ध कडी कारवाही की जायेगी। इस मौके पर जामा मस्जिद इमाम खालिद रजा नूरी, शकील मिर्जा, जमील कुरैशी, हाफिज मौसिन रजा, मुफ्ती जाहेद, हाफिज सोहेल, आसिफ रजा, सैफ रजा,हाफिज समीर, अफसर नवाज खान, हाफिज रानू कुरैशी,, हाफिज शीवू कुरैशी, फैयाज हुसैैन आदि मौजूद थे।
प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर किया आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील


