बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) सोना सिरौली । जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज के नेतृत्व में आज नगर पंचायत प्रशासन ने साप्ताहिक बाजार में की छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा पोलोथिन जब्त कर एक हजार रुपए सब्जी विक्रेताओं से जुर्माना वसूला ।
आज दोपहर 3:00 बजे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्याम बच्चन सरोज वरिष्ठ लिपिक सुरेश मौर्य ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ नगर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में पॉलिथीन जांच अभियान चलाते हुए सब्जी विक्रेताओं पर छापामार कार्रवाई की इस छापामार कार्यवाही से बाजार में सब्जी विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया कुछ व्यापारी अपनी दुकान छोड़कर बाजार के बाहर चले गए छापामार टीम के वापस जाने के बाद ही व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों पर वापस आए अधिशासी अधिकारी श्याम भजन सरोज ने बताया सब्जी व्यापारियों से 1000 रुपया अर्थदंड के रूप में वसूला गया और कुछ को हिदायत देकर छोड़ दिया गया पन्नी भी जप्त की गई इस मौके पर जावेद खान जीशान चकित चौहान साबिर हुसैन महफूज खान इसरार हुसैन के अलावा नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।