बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) मुहर्रम के पर्व के मद्देनजर बुधवार को सायं कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी एसएन वैस की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध जनों सहित ताजियादारों उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए एसएन वैस ने मुहर्रम पर्व को शासन के निर्देशों के अनुसार शांति एवं सद्भाव पूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया। उन्होंने मुस्लिम बंधुआें से अनुरोध किया कि यदि कोई बाधा या परेशानी आये तो इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि डीजे का साउंड तेज नहीं होना चाहिए और ताजिए की उंचाई मानक के अनुरूप ही रहना चाहिए। ने कर्बला के समीप अतिक्रमण को हटाये जाने तथा व्यापक साफ-सफाई कराये जाने का अनुरोध किया। इस मौके पर उपस्थित कोतवाली प्रभारी उस्मान सहित नवागत प्रभारी निरीक्षक क्राइम योगेश यादव तथा चौकी इंचार्ज पकवाइनार औरगंजेब खां भी मौजूद रहे। मुजतबा हुसैन, अशद अली बाकर, तनवीर अहमद, जिशान, कैशर हुसैन, वकील अकेला, अब्दुल मन्नान, समीम अहमद आदि उपस्थित रहे।
तजियादारों सहित संभ्रांत नागरिकों के साथ पुलिस ने की बैठक


