बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली पुलिस व वाहन चोर गैंग के बदमाशों के बीच गुरूवार की भोर में लगभग 4 बजे रसड़ा-सिधागरघाट मार्ग के काली मंदिर नीबू कबीररपुर मोड़ के पास हुए मुठभेड़ में जहां एक बदमाश पुलिस की गोली का शिकार होकर बूरी तरह घायल हो गया वहीं उसका दूसरा साथी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया जबकि तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। गोली से घायल बदमाश को रसड़ा सीएचसी से रेफर कर कर दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से चोरी की एक बाइक सहित दो देशी तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। प्रभारी निरीकक्ष रसड़ा हिमेंद्र सिंह व पकवाइनार चौकी प्रभारी औरंगजेब खा दल-बल के साथ प्रात: 4 बजे नीबू कबीरपुर मोड़ के पास वांछित अपराधियों की तलाश एवं वाहन चेकिंग कर रहे थे कि इसी बीच सिधागर घाट की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई पड़ी। जिसको रोकने का इशारा करते हुये रोका व टोका गया तो उस पर सवार तीन व्यक्ति गाड़ी को रोहना गांव को जाने वाली रोड पर मोड़कर भागने लगे जिनका पीछा करने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर फायर करते हुये भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा अपनी जान बचाते हुये घेराबंदी करते हुए प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह द्वारा आत्मरक्षार्थ अपनी पिस्टल से एक फायर किया गया जो कि मोटर साइकिल पर पीछे बैठे हुए बदमाश सुनील सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरिहास थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार के दाहिने पैर में गोली लगने से मोटरसाइकिल से गिर गया जबकि दो बदमाश अंधेरे में खेतों की तरफ भागने लगे जिनकी घेरा बंदी करते हुए पीछा किया गया तो दूसरा बदमाश मुकेश चौधरी पुत्र कपिल चौधरी निवासी ग्राम सूरापुर थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार को पुलिस ने दबोच लिया जबकि तीसरा बदमाश अंगद यादव पुत्र धनेश्वर यादव निवासी परसैना थाना तुरकौलिया जन फरार हो गया।
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हुआ घायल – चोरी की बाइक व अवैध तमंचा बरामद


