WhatsApp Icon

पुलिस ने रिकवर कर मालिक को वापस किया बारात में गुम हुआ मोबाइल

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: बारात में गए युवक का मोबाइल पुलिस ने पांच माह बाद बरामद कर उसके मालिक को लौटा दिया जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही था।


टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे मोबाइल रिकरवी अभियान के अनुपालन में थाना टाण्डा के ग्राम ईटहिया देवहट के रहने वाले शनि कुमार जिनकी मोबाइल रियलमी C53 गत 30 मई को ग्राम भरहां थाना कोतवाली टाण्डा में बारात करने गये हुए थे, वहीं से गुम हो गया था। जिसके सम्बन्ध मे आवेदक द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी। उक्त मोबाइल को मोबाइल रिकवरी सेल की मदद से एवं थाना स्थानीय पर पुलिस की मदद से बरामद की गयी। जिसे उक्त मोबाइल के धारक शनि कुमार से सम्पर्क कर मोबाइल प्रदान किया गया।

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.