मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोंगाव। चोरो ने पुलिस को एक बार फिर से चुनौती देते हुये नगर मे एक घर में घुसकर लाखो रूपये की नकदी एंव सोने चांदी के आभूषण पार कर दिये। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचंकर घटना कें सम्बन्ध मे जानकारी जुटाई। बताते है कि नगर के मोहल्ला रसूलाबाद निवासी वकील कुरैशी पुत्र मुंशी कुरैशी शनिवार की रात एक शादी समारोह में शामिल हो कर आये थे रात में घर लौटकर सभी लोग एक कमरे में सो गये।मौका पाकर अज्ञात चोर उसके घर में घुस आये ओर ताले तोड़कर घर में रक्खी 8लाख रुपयों की नगदी तथा लगभग इतनी ही कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये।चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सोने बाले कमरे की बाहर से कुंडा लगा दिया।चोरी की जानकारी सुबह जागने पर हुई चोरी हो जाने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने कस्वा प्रभारी के साथ मोहल्ला रसूलाबाद पहुंचकर घर का निरीक्षण किया है।
चोरों ने पुलिस को फिर दी चुनौती – घर से नगदी जेवरात किया पार


