बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) रविवार की बीती रात करीब 1:00 बजे गश्त के दौरान कॉन्स्टेबल मोहित चौधरी मोहल्ला साहूकारा में गए जिसमें उन्होंने देखा कि दो लोग खड़े हुए थे कॉन्स्टेबल मोहित चौधरी की सूझबूझ मुस्तैदी एवं दिलेरी से चारों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया जिनके पास से 315 बोर का तमंचा एवं चाकू बरामद किया गया पिछले माह से सिरौली और सिरौली के अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटनाएं हो रही थी आपको बताते चलें कि इनके पास से एक जीवित कछुआ भी बरामद हुआ है जिसको तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था आपको बताते चलें कि रविवार की बीती रात 1:00 बजे मोहल्ला साहूकारा में कॉन्स्टेबल मोहित चौधरी गस्त कर रहे थे तभी उन्हें चार संदिग्ध लोग दिखाई दिए चारों अभियुक्तों ने भागने का प्रयास किया पर भागने में असफल रहे इसी दौरान उन लोगों की तलाशी भी ली गई तलाशी के दौरान 315 बोर का एक तमंचा एवं चाकू बरामद कर लिया गया चारों अभियुक्तों के नाम निम्नलिखित हैं साबेस पिता का नाम रास्तकार. राहुल पिता का नाम रमेश मोहल्ला प्यास का निवासी है नन्नू पिता का नाम जानकी एवं सोनू इन सब को जेल भेज दिया गया।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता – चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ़्तार
