WhatsApp Icon

पोखरा में मिला 40 वर्षीय युवक का शव – सनसनी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर से सटे छितौनी गांव के एक पोखरे में शुक्रवार को मध्यान्ह लगभग 2 बजे युवक महातम राजभर (40) पुत्र स्व. भागीरथी निवासी छितौनी का शव उतराया हुए पाये जाने से सनसनी फैल गई। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छितौनी रेलवे लाइन के किनारे पोखरे के समीप से होकर लोग जा रहे थे इस बीच पानी में शव देखकर शोर मचाना शुरू कर दिए। युवक का शव पाये जाने से भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे सीटी इंचार्ज अखिलेश मौर्या ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताक्ष के बाद आवश्यक छानबीन में जूट गई है।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!