WhatsApp Icon

बंदर का टूटा ऐसा कहर कि गरीब का ढह गया टीनशैड नुमा मकान, शासन की मंशा हुई तार तार

Sharing Is Caring:

इन चार गरीब परिवारों को अभी तक नहीं मिला सका है पीएम शहरी आवास योजना का लाभ

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के माध्यम से सभी को पक्की छत की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार बड़ा काम कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण शासन की मंशा तार तार होती नजर आ रही है।


टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह कस्बा पूरब जामा मस्जिद के निकट ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब बंदरों के आतंक से टीनशैड नुमा चार भाइयो में से दो भाइयों का संयुक्त घर ढह गया जिससे परिवार बेघर हो कर रह गया है। टीनशैड नुमा घर गिरने की सूचना पर नायब तहसीलदार अमरीश कुमार सिंह, शहर लेखपाल सत्यम सिंह मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। उक्त हादसा में पूरा परिवार बाल बाल बच गया लेकिन पूरी गृहस्थी तहस नहस हो गई।
बंदरों के आतंक से टीनशैड नुमा घर गिरने से केंद्र व प्रदेश सरकारी की अतिमहत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की भी पोल खुल गई है। आवास योजना का ऐसे परिवारों को आखिर अभी तक लाभ क्यों नहीं मिल सका ये क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।
मोहल्लावासियों के अनुसार अफजानुल्लाह पुत्र मोहम्मद हसनैन, इकरामुल्लाह, मोहम्मद जमील व मोहम्मद शकील चार भाई है, जिनमें मो.जमील एक एक्सीडेंट में घायल हो कर विकलांग हालत में हैं और सभी भाई एक ही भूमि में अपना अलग अलग टीनशेड नुमा घर बना कर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं, उक्त तीन पर बंदरों की झुंड ने जमकर तांडव किया जिसके कारण कमज़ोर दीवार व टीन नीचे गिर गई और देखते ही देखते पूरा परिवार सड़क पर आ गया। चर्चा है कि पीएम आवास योजना का कई बार आवेदन किया गया लेकिन अभी तक इन जरूरतमंद परिवारों को समुचित लाभ नहीं मिल सका है।
बहरहाल बंदरों के आतंक के बाद गिरा टीनशेड नुमा घर की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने पहुंच कर निरीक्षण अवश्य कर लिया है लेकिन साथ ही साथ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की पोल भी खुल गई है जो क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।

अन्य खबर

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.