जानिए क्या है व्हाट्सएप्प पर वायरल हो रहे Pink Look वाला मैसेज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


व्हाट्सएप्प एप्प पर आज कल बिना शेयर किए ही अलग अलग नंबरों से पिंक लुक व्हाट्सएप्प का मैसेज आता है जिससे काफी लोग परेशान हैं। दरअसल ये एक वायरस मैसेज है जिसे डाउनलोड करने के बाद आपके मोबाइल से बिना आपके शेयर किए बार बार ग्रुपों में ओफ्फिसिली व्हाट्सअप का पिंक वर्जन वाला मैसेज पास होता रहा है। ध्यान दें, अगर आपके पास इस तरह का मैसेज आता है तो उसे ना तो शेयर करें और न ही व्हाट्सएप्प का नया वर्जन समझ कर उस लिंक कोच करें अर्थात पिंक वाले मैसेज को इग्नोर करें उसे कदापि डाउनलोड ना करें।
और अगर इस तरह से आपके नंबर से भी ऐसा मैसेज जा रहा है तो इस मतलब साफ है कि आपने लिंक टच कर उसे डाउनलोड करने की गलती कर लिया है। अगर आप चाहते हैं कि आपके नंबर से इस तरह का मैसेज ना फोरवोर्ड हो तो आप सबसे पहले अपने फोन कि सेटिंग में जाएं। सेटिंग ओपन करने के बाद एप्प वाले ऑप्शन में जाएं जहां आपका सभी एप्प दिखेगा। एप्प वाले में जहां आपका व्हाट्सएप्प होगा उसी के आसपास पिक व्हाट्सएप्प का एप्प भी होगा, उसे आप तत्काल डिलीट या अनइस्ट्राल कर लें। अब जिस ब्राउजर में अपने उसे टच किया था उसे ओपन करें, जैसे गूगल क्रोम को आप प्रयोग करते हैं तो उसे ओपन करें और ऊपर बने तीन डॉट को टच करें, जहां हिस्ट्री नज़र आए उसे टच कर हिस्ट्री को क्लियर या रिमूव कर दें। अब आपका फोन सही हो गया है और पिंक वाला व्हाट्सएप्प मैसेज नहीं जाएगा। इस समस्या से काफी लोग परेशान हैं कृपया पोस्ट शेयर करें जिससे अन्य लोगों को भी जानकारी मिल सके।

अन्य खबर

आबादी भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!