WhatsApp Icon

पिकअप व बाइक की भिड़ंत में नवयुवक की दर्दनाक मौत

Sharing Is Caring:


बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा- जाम मार्ग के महराजपुर गांव के समीप दोपहर 12.30 बजे पिकअप व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक अंकित मौर्या (20) पुत्र धर्मेंद्र मौर्या निवासी कमतैला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वहीं बाइक पर सवार उसका साथी राजीव चौहान (21) पुत्र रामप्रताप चौहान निवासी महराजपुर को गंभीर स्थिति में रसड़ा अस्पताल से रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पिकअप को हिरासत में लेकर चालक उमाशंकर राजभर  निवासी डेहरी को गिरफ्तार कर लिया। अंकित मौर्या व राजीव चौहान बाइक से जाम से सिंगही आ रहे थे कि महराजपुर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जूट गयी। लोगों ने घायल राजीव को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां से रेफर कर दिया गया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.